logo

मुरादाबाद में दिव्यांगो के लिए पैर से चलने बाला माउस बानाकर बहन प्रिया ने दिव्यांगों के लिए दिया तोहफा। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर श्वेता जी की अहम भूमिका रही है।

Muradabad - हाल ही में मुरादाबाद क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने अपने विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज व एकल अभियान का नाम रोशन किया है ग्राम मानपुर की रहने वाली छात्रा जिनका नाम प्रिया विश्नोई है उन्होंने अपने देश के लिए बेहतरीन तरीके से चप्पल माउस का अविष्कार कर दिया है जो दिव्यांगजनों के लिए एक तोहफे से कम नही । आपने हाथ से चलने वाला माउस तो देखा होगा और सुना भी होगा परंतु पैर से चलने वाला नहीं तो हां बहन प्रिया जी ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए पैर से चलने वाला माउस बना दिया है बताते चलें कि यह राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा हैं और उनके विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर श्वेता पुठिया जी एवम उनकी क्लास टीचर मिसेज सोनिया जी और उनके शिक्षक गण व विद्यालय का भरपूर सहयोग मिला।
प्रिया जी के मुताबिक हमें पता चला है कि उनके परिवार ने भी उन्हें भरपूर सहयोग किया है। उनके दादाजी श्री आनंद विष्णु जी और उनके पिताजी श्री मनोज कुमार बिश्नोई जी उनकी माताजी श्री ममता देवी जी और उनके चाचा श्री विनय विष्णु जी और उनके चाचा जी रेनू देवी व उनके परिवार ने उनका पूरा सहयोग किया। परिवार में सभी जनों का कहना है कि सरकार प्रिया जी के लिए कुछ ऐसी योजनाएं थे ताकि प्रिया जी इसी तरह से नए-नए अविष्कार करें और आगे बढ़ सकें

20
2249 views